हम आपको बताने वाले हैं टाइटेनिक से जुड़े 20 ऐसी रोचक तथ्य जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे |


टाइटैनिक  जहाज को अल्प आयु के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसका जीवनकाल  (10th April– 15th April, 1912) का था,लेकिन डूबने के कई दशकों बाद भी यह लोगों के जहन में कहीं ना कहीं अभी भी बसा हुआ है| 1997 में जेम्स कैमरॉन इस पर मूवी बनाकर टाइटैनिक से जुड़ी यादों को दोबार से ताजा कर दिया था. टाइटेनिक पहली लग्जरी शिप थी जिससे प्रेरणा लेकर बाद में कई लग्जरी  हाईएस्ट जहाज बनी| तो चलिए जानते हैं टाइटैनिक के बारे में कुछ रोचक बातें -



1.)  टाइटेनिक जहाज दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था, यह 883 फीट यानी कि फुटबॉल के तीन मैदान जितना लंबा और 17 माले की बिल्डिंग इतना ऊंचा था |


2.) टाइटेनिक का पूरा नाम था और R.m टाइटेनिक यानी कि (Royal Mail Ship) इसे बनाने वाली कंपनी का नाम था व्हाइट स्टार लाइन |


3.) यह जहाज नॉर्थ आईलैंड के बेलफास्ट मैं 31 मार्च 1909 को 3000 लोगों की टीम ने बनना शुरू किया था 26 महीने बाद यानी कि 31 मई  1911 को यह टाइटेनिक जहाज बनकर तैयार हो गया था |


4.) इस जहाज को बनाते समय काफी लोगों को जोखिम उठाना पड़ा जिसमें 246 लोगों को चोट लगी थी और 2 लोगों की मृत्यु भी हो गई थी 31 मई 1911 को जब यह बनकर पूरा तैयार हो गया था तभी तो देखने के लिए 100000 लोग आए थे |



5.) टाइटैनिक जहाज का पूरा नाम R.m टाइटेनिक यानी कि (Royal Mail Ship) था और इसे बनाने वाली कंपनी का नाम व्हाइट स्टार लाइन था ) 


 

6.) यह जहाज 10 अप्रैल 1912 को इंग्लैंड के साउथ सेंटम से न्यूयॉर्क की तरफ अपनी पहली और अंतिम यात्रा के लिए रवाना हुआ, यह रास्ते में दो जगह चीरवर्ग नॉर्थन फ्रांस और क्यूब आईलैंड में सफर के चौथे दिन ही उत्तरी |


7.) टाइटेनिक जहाज उत्तरी अटलांटिक सागर में एक हीम पर्वत से टकरा गया और उस समय यह जहाज जमीन से 640 किलोमीटर दूर था 


8.)आइसबर्ग थोड़ा पहले भी दिखाई दे जाता लेकिन टाइटैनिक के क्रू मेंबर के पास दूरबीन नहीं थी. यह एक लॉकर में रखी हुई थी जिसकी चाबी गुम हो चुकी थी|


9. इतिहास में टाइटैनिक एक ऐसा जहाज है जो कि एक हिमखंड से टकराया और डूब गया 14 अप्रैल 1912 में रात  11:40 मिनट पर टाइटेनिक अटलांटिक सागर में बर्फ टुकड़े से टकरा गया था और  सागर के अंदर समा गया था | 

 जिसके बाद जहाज में पानी भरना धीरे-धीरे शुरू हो गया और टक्कर के 2 घंटे 40 मिनट बाद यह पूरी तरह पानी में डूब चुका था. इसकी डूबने की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उसको समुद्र की आंतरिक सतह तक पहुंचने में मात्र 15 मिनट लगे थे| 


10.)जब टाइटैनिक में इमरजेंसी सिग्नल भेजे थे तब कैलिफ़ोर्निया नाम का एक जहाज सबसे नजदीक था |


11.) आपको जानकर हैरानी होगी कि जब ऑफिसर को आइसबर्ग दिखाई दिया तो उनके पास एक्शन लेने के लिए मात्र 37 सेकंड बचे थे. आइसबर्ग दिखते ही फर्स्ट ऑफिसर मॉडेस्ट ने जहाज को लेफ्ट मोड़ने का इंजन रूम में इंजन को रिवर्स चालू करने का ऑर्डर दिया और जहाज पर लेफ्ट मोड भी लिया गया था लेकिन यह आइसबर्ग से बचने के लिए काफी नहीं था यदि 30 सेकंड पहले और पता लग जाता है तो शायद टाइटेनिक को बचाया जा सकता था.


12.)  जहाज के धीरे-धीरे डूबने की खबर मिलने के बाद भी म्यूजिकसन आखरी सांस तक गाना बजाते रहे ताकि कुछ समय बाद मरने वाले लोग अपने आखिरी पलों को खुशी से बिता सके |


13.) टाइटैनिक पर सबसे ज्यादा डूबने वाले पुरुष थे क्योंकि इस मुश्किल घड़ी में कुछ समझदार लोग निकल कर आए और लोगों को कश्ती में बैठ आते समय महिलाएं बच्चे पहले यह प्रोटोकॉल फॉलो किया. हम आपको यह भी बता दें कि जहाज पर 9 कुत्ते मै से दो कुत्ते को भी जिंदा बचा लिया गया था |


14.) लाइट बोर्ड फर्स्ट क्लास टिकट लेने वाले लोगों के सबसे नजदीक थी. इसीलिए फर्स्ट क्लास के 60% सेकंड क्लास के 42% और थर्ड क्लास के सिर्फ 25% यात्री जिंदा बचाएं |


15.) 18.टाइटेनिक में लगी सिटी को 16 किलोमीटर दूर तक सुना जा सकता था |



16.) टाइटैनिक के यात्री के पास कैश ज्वेलरी समेत $700000 का सामान था |


17.) टाइटेनिक जहाज पर 13 नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए आए थे |


18.) जिस जगह पर टाइटेनिक डूबा था वहां पानी का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस था जिसमें कोई भी व्यक्ति 15 मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाया था |


19.) टाइटैनिक पर यात्री और स्टाफ को खाने के लिए 39000 किलो मीट 40000 अंडे 40 टन आलू 15 से 90 किलो प्याज 36000 सेब मौजूद थे, जहाज पर हर रोज 63000 लीटर पानी की खपत होती थी |


20.) फुल लोड होने के बाद भी टाइटेनिक का वजन करीबन चार करोड़ 63 लाख 26 हजार किलो था. इतना वजन होने के बाद भी यह 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता था |




टाइटैनिक

 के बारे में कुछ रोचक तथ्य 


Amazing fact of Titanic ship

Titanic ship real photo

 Titanic ship accident

   the real Titanic ship

 Titanic ship in Hindi

Titanic ship underwater

 RMS Titanic

 Titanic ship length

 Titanic sinking date

Comments